Tuesday, November 18, 2008

फिल्म सिटी स्थापना की कवायद शुरू

पटना। बिहार में फिल्म सिटी की स्थापना की कवायद शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर कराया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बिहार राज्य फिल्म विकास निगम को पुनर्जीवित करने का कार्यक्रम बनाएं। निगम के माध्यम से ही फिल्म सिटी का निर्माण कराया जाएगा। यह भी निर्देश
दिया गया है कि वह जगह चिन्हित करें कि कहां फिल्म सिटी बनायी जाए। पटना के अतिरिक्त गया व राजगीर में भी जमीन तलाशने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में विघटनकारी तत्वों के हंगामे का फिल्म सिटी की निर्माण योजना से कोई मतलब नहीं है। पूर्व से ही सरकार इस योजना पर काम कर रही थी। फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने एक साल पूर्व फिल्म सिटी के संबंध में बात की थी। उसी वक्त से सरकार इस योजना पर काम कर रही थी। यहां ऐसे अधिकारी हैं जो फिल्म निर्माण के प्रबंधन की योग्यता रखते हैं और इस क्षेत्र में
काम भी कर चुके हैं। सरकार उनकी सेवा व अनुभव का उपयोग करेगी। फिल्म सिटी के निर्माण का मसविदा व जगह तय हो जाने के बाद निजी क्षेत्र को इस योजना में हिस्सेदारी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने भी फोन किया था। वह मुंबई छोड़कर आना चाहते हैं। मैंने उन्हें सलाह दी कि जमी हुई जगह नहीं छोड़नी चाहिए। वैसे अगर वह बिहार में फिल्म सिटी निर्माण को इच्छुक हैं तो उनका स्वागत है। वैसे भी फिल्म सिटी के निर्माण के पहले बिहार से जुड़े सभी फिल्मकार जिसमें प्रकाश झा, शेखर सुमन व मनोज वाजपेयी आदि शामिल
हैं, के साथ एक बैठक भी होगी।


Add more friends to your messenger and enjoy! Invite them now.

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Love 4 Bihar on Facebook