संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2012 के
परिणाम शुक्रवार शाम घोषित कर दिए गए हैं। बिहार के परीक्षार्थियों ने
शानदार सफलता प्राप्त की है। कुल 998 उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की
गई है। इसमें 753 पुरुष व 245 महिलाएं हैं। केरल की हरिता वी. कुमार ने
देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर केरल विश्वविद्यालय
से एमबीबीएस वी. श्रीराम और तीसरे स्थान पर दिल्ली के आइआइपीएम से
मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हासिल कर चुकीं स्तुति चरन हैं। यह
लगातार तीसरा वर्ष है कि जब किसी महिला ने परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त
किया है।
टॉपर हरिता इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आइआरएस) -2011 की प्रोबेशनर हैं।
सामान्य, अनुसूचित जनजाति(एसटी) व अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी में भी
महिला उम्मीदवारों ने ही टाप किया है।
खास यह है कि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले बिहार के अधिकांश
छात्रों की प्रारम्भिक शिक्षा गांवों में हुई। बेगूसराय के शिवाजीनगर
विष्णुपुर के निशांत कुमार को 148 वीं रैंक हासिल हुई। नवादा के उपेन्द्र
नाथ वर्मा को 268 वां स्थान हासिल हुआ है। खगड़िया के राज तिलक रौशन को
परीक्षा में 383वीं रैंक आई है। बेगूसराय के सुजीत कुमार को 423 वीं रैंक
हासिल हुई। वैशाली जिले के मौना विष्णपुर के किसान पिता के पुत्र प्रभात
कुमार को परीक्षा में 461 वीं रैंक प्राप्त हुई। नालंदा जिले के एकंगरसराय
के बाहौर गांव के प्रभाकर प्रभात को परीक्षा में 494 वीं रैंक मिली।
बख्तियारपुर के आशीष कुमार को 495 वां स्थान प्राप्त हुआ। वहीं पटना के
दयाशंकर ने परीक्षा में 827 वीं रैंक हासिल की। दयाशंकर ने एक महीने पूर्व
घोषित भारतीय वन सेवा (आइएफएस) परीक्षा में भी अपना परचम लहराते हुए 26वां
स्थान प्राप्त किया था। फिलहाल वे गुजरात में ओएनजीसी में भूगर्भशास्त्री
हैं।
समस्तीपुर व मधुबनी का नाम रोशन : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड
अंतर्गत भिरहा निवासी स्व. ब्रजभूषण राय व प्रमिला देवी के पुत्र अजीत ने
26 वां स्थान प्राप्त किया है। मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के घाट भटरा
गांव निवासी राधा रमण झा ( मधुबनी के टीडीएम) व कमला रानी झा के पुत्र
सत्येंद्र कुमार को 71 वां रैंक मिला है। वे अभी कोलकाता में कस्टम एक्साइज
एंड सर्विस टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। मधुबनी के ही
योगेन्द्र झा के पुत्र अजित बसंत की 72 वीं रैंक आई है।
भागलपुर से दो निकले : भागलपुर के बूढ़ानाथ मोहल्ले के समाजसेवी
प्रमोद कुमार झा के पुत्र प्रशांत आनंद ने 175वां स्थान हासिल किया है।
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से 2008 में मैकनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री
हासिल किए नीलोत्पल ने 510 वां स्थान हासिल किया है। वह भीखनपुर मोहल्ले
में आकाशवाणी के उद्घोषक रहे ओंकार नाथ मिश्र का पुत्र है।
बांका के दो लाल : बांका जिले से कुमार अभिनव व कमलजीत कमल सफल हुए
हैं। अभिनव के पिता अजय चक्रवर्ती डुमरामा के रहने वाले हैं। अभिनव आइआइटी
खड़गपुर में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। अभिनव की 207 रैंक है। जबकि 666 रैंक
लाने वाले बौंसी निवासी कमलजीत कमल श्याम बाजार के साढ़ामोह के मूल निवासी
हैं। उनके पिता अर्जुन साह जेइ पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
आरा का आनंद सफल : बांका जिले में डीएम दीपक आनंद की पहल पर शुरू हुए
सुपर-12 इंटरव्यू गाइडेंस-2013 पहले बैच के छात्र आनंद मोहन ने भी सफलता की
कहानी गढ़ी है। आनंद मोहन आरा भोजपुर के रहने वाले हैं। आनंद मोहन को 539
रैंक मिली है।
SOURCE: Dainik Jagran,
No comments:
Post a Comment