Wednesday, April 4, 2012

पर्यटक बिहार में देख सकेंगे लेजर शो


पटना, एजेंसी
First Published: 04-04-12 11:52 AM

अगर आप बिहार घूमने आ रहे हैं तो अब आपको लेजर शो में यहां के अतीत के साथ-साथ आधुनिकता का भी समावेश देखने को मिलेगा। यानी पर्यटक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर दिनभर घूमने के बाद शाम को लेजर शो का रोमांच भी महसूस कर सकेंगे। बिहार की राजधानी और ऐतिहासिक नगरी पटना की पहचान बना गोलघर अब आपको बिल्कुल नए रूप में दिखेगा। गोलघर का पूरा प्रांगण स्वरलहरियों से गुंजायमान रहेगा और रंग-बिरंगे फव्वारों के बीच झिलमिलाती रोशनी आकर्षक दृश्य उपस्थित करेगी। राज्य के पर्यटन विभाग के मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने को बताया कि ऐतिहासिक लाल किले की तर्ज पर शाम को लेजर शो के साथ लाइट एंड साउंड सिस्टम के माध्यम से गोलघर के इतिहास के अलावा बिहार के अतीत को भी पर्यटक जान सकेंगे। इसे थ्री-डी प्रोजेक्शन एवं वीडियो इमेजिंग के साथ दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटक लगभग 150 वर्ष पूर्व ब्रिटिश काल में बने ऐतिहासिक गोलघर के अलावा पटना के गंगा तट के महेंद्रू, राजगीर के पांडु पोखर और बोधगया में लेजर शो का आनंद ले सकेंगे। वह कहते हैं कि इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है, निविदा निकाल दी गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले तीन से चार महीने के बाद इन सभी स्थानों पर ऐसे मोहक दृश्य दिखने लगेंगे। मंत्री ने कहा कि गोलघर परिसर में एक फव्वारे का भी निर्माण कराया जाएगा। इस फव्वारे के पास रंग-बिरंगी रोशनी के बीच पाटलिपुत्र का इतिहास दिखाया जाएगा। इसी परिसर में हैंडलूम और हस्तशिल्प की वस्तुओं के करीब 20 स्टॉल खोले जाएंगे, जहां बिहार की पारम्परिक कलात्मक वस्तुओं और कपड़ों की खरीददारी भी पर्यटक आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा पटना संग्रहालय देखने आने वाले पर्यटकों को ऑडियो टूर सिस्टम के तहत ईयर फोन उपलब्ध कराने की भी योजना है। पर्यटक जिस कलाकृति के बारे में जानना चाहेंगे उसके पास अंकित नंबर को दबाते ही मनपसंद भाषा में उस कलाकृति की विस्तृत जानकारी ईयर फोन के माध्यम से हासिल की जा सकेगी। बिहार में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने पर्यटकों को रिझाने के लिए ये प्रयास किए हैं। सरकार का मानना है कि बिहार आने वाले पर्यटक दिन में तो घूमते थे लेकिन शाम के बाद उनके मनोरंजन की कोई खास व्यवस्था नहीं होती थी। लेजर शो से शाम को पर्यटकों का मनोरंजनभी हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Love 4 Bihar on Facebook